बिहार: हल्की आंधी में ही भागलपुर में बन रहा पुल धराशायी, जदयू विधायक बोले-जांच होगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

भागलपुर, 30 अप्रैल। भागलपुर के सुल्तानगंज में लगभग 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एक पुल मामूली आंधी-तूफान का भी सामना नहीं कर पाया और धराशायी हो गया। इस हादसे के कारण जानमाल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान जरूर हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुल का ढांचा गिरने के दौरान कई लोगों की जान बच गई। घटना पर सुल्तानगंज के विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल का कहना है की मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच होगी।

जदयू विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप  

जदयू के विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुल बनाने के लिए घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया है। पुल बनाने में खूब भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पुल का ढांचा मामूली आंधी भी नहीं झेल पाया और धराशायी हो गया। विधायक का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया था।

सरकारी खजाने को हुआ 40 करोड़ का नुकसान          

शनिवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे सुल्तानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी में निर्माणाधीन फोरलेन पुल के पाया संख्या पांच के दोनों ओर स्पैन में लगे सिगमेंट ध्वस्त होकर नीचे गिर गए। विधायक सहित बीडीओसीओ एवं पुल निर्माण कार्य से जुड़े कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के प्रोजेक्ट निदेशक आलोक कुमार झा ने बताया कि पुल गिरने से करीब 40 करोड़ की क्षति होने का अनुमान है। 1710.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल में कुल 31 पाए हैं। पुल की कुल लंबाई 3.160 किलोमीटर है। जून तक पुल को तैयार करना है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.