समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 मई। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने खुद इसकी पुष्टि की है। हालांकि, पंजाब पुलिस के काफिले को फिलहाल हरियाणा में रोका गया है। ऐसा इसलिए हुए है क्योंकि दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का एक केस दर्ज किया है।
आप के पूर्व नेता ने भगवंत मान पर कसा तंज
बग्गा की गिरफ्तारी पर बीजेपी तो भड़की ही, साथ ही आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान की नसीहतें दी हैं। कुमार विश्वास ने कहा, ‘प्रिय छोटे भाई भगवंत मान खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।’
हरियाणा में रोकी गईं पंजाब पुलिस की गाड़ियां
वहीं, पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा में रोका गया है।
बग्गा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
इससे पहले पंजाब पुलिस ने बताया कि एक मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे। आज सुबह उचित कानून प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।