देश को तोड़ने वालों के नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाबः मुख्तार अब्बास नकवी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 7 मई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को ‘जन नेता’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि ‘मोदी को कोसने वाली ब्रिगेड’ साल 2014 से पीएम और भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। अब ‘इंडिया फोबिया’ से पीड़ित लोग ‘इस्लामोफोबिया’ के सहारे देश को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने की कोशिश करने वाले कभी भी अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगे।

देश के लोगों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक प्रतिबद्धता एवं एकता को खंडित करने की तालिबानी की लालसा और सनक को कुचलने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां सभी धर्मों के अनुयायी पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों के साथ रहते हैं।

विशेष जातिसमुदायक्षेत्र और धर्म के नेता नहीं प्रधानमंत्री मोदी

मुख्तार अब्बास नकवी  ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक जन नेता हैं न कि किसी विशेष जाति, समुदाय, क्षेत्र और धर्म के नेता…। यही कारण है कि गरिमा के साथ विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी का समावेशी सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में सफल हो रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जाति, समुदाय और सांप्रदायिकता की बाधाओं को तोड़कर आम लोगों को ‘समृद्धि का अनमोल भागीदार’ बनाया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.