सहकारी समिति के कर्मचारी के ठिकानों पर छापा, 33 जमीन की रजिस्ट्री, 67 एकड़ कृषि भूमि के करार का खुलासा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

जबलपुर, (मध्य प्रदेश), 7 मई। मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दस्ते ने छतरपुर जिले में सहकारी समिति के एक कर्मचारी के ठिकानों पर शनिवार को छापा मार कर आय से अधिक अकूत संपत्ति का पता लगाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत के आधार पर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू के एक संयुक्त दल ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक प्राण सिंह की संपत्तियों की तलाशी ली। दल ने सिंह के डेरीगांवबाड़ीगढ़छतरपुर और जोगा गांव गौरहर में स्थित ठिकानों पर छापे मारे।

उन्होंने बताया कि छापे में 1.6 लाख रुपये से अधिक नकदी333 ग्राम सोना और 544 ग्राम चांदी के अलावा छतरपुर और बाड़ीगढ़ में एक-एक मकानदो जेसीबी मशीनतीन चार पहिया वाहनएक एसयूवीतीन मोटरसाइकिलएक स्कूटर और एक पोकलेन मशीन बरामद की गई है।

राजपूत ने बताया कि इसके अलावा 315 बोर की एक लाइसेंसी राइफलएक बिना लाइसेंस की पिस्तौल33 जमीन की रजिस्ट्री67 एकड़ कृषि भूमि के करारदो क्रशर और एक पत्थर की खदान की अनुमति दस्तावेज10 बैंक खाते और दो डाकघर के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ छतरपुर के जुझार नगर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस के पिस्टल रखने का मामला दर्ज किया गया है। राजपूत ने कहा कि मामले में आगे जांच जारी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.