अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने फायरिंग कर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

अमृतसर, 9 मई। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के दाओके व भरोवाल पोस्ट के मध्य पाकिस्तान तस्करों द्वारा भेजे गए ड्रोन को गिरा दिया है। ड्रोन खेतों में गिरा। जांच के दौरान इसमें एक बोरा लटका मिला, जिसमें हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किए गए। यह ड्रोन चाइना मेड क्वाडकाप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ड्रोन की जांच की जा रही है।

पैकेटों में 10.67 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पीले रंग के पैकेटों के ऊपर टेप चढ़ाकर हेरोइन रखी गई थी। बहरहाल, बीएसएफ द्वारा एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस वर्ष अप्रैल व मई माह में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने राज्य की अलग-अलग सीमा क्षेत्रों से नशे की 12वीं खेप बरामद की है। कुछ देर में बीएसएफ द्वारा इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.