समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 मई। केजरीवाल सरकार को घेरने की रणनीति को धार देने के लिए दिल्ली प्रदेश बीजेपी की एक अहम बैठक तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रही है। यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दिल्ली की सियासी रणभूमि में केजरीवाल को पटखनी देने की दृष्टि से दिल्ली बीजेपी की यह बैठक काफी अहम है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार 11 मई को यह बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह बैठक शाम के 4 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक चलेगी जिसमे दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों के अतिरिक्त मण्डल, जिला स्तर की टीम के प्रमुख पदाधिकारी और खण्ड प्रमुख शामिल होंगे।
5000 कार्यकर्ताओं के सम्मलित होने की संभावना
वहीं बैठक में मण्डल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मोर्चों की टीम के लोग भी शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी के संगठन की प्रमुख टीम के एलावा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के। पदाधिकारियों को मिलाकर इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के तकरीबन 5000 कार्यकर्ताओं के सम्मलित होने की संभावना जताई जा रही है।
घर-घर सम्पर्क करेंगे दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधने का काम करेंगे। बीजेपी ने इस सम्पर्क अभियान के लिए एक पत्रक भी तैयार किया है। बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को यह पत्रक देंगे। हालांकि इस पत्रक का मजबून क्या है। इसकी जानकारी नहीं मिली लेकिन यह पत्रक दिल्ली नगर निगम और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और दिल्ली सरकार की विफलताओं पर आधारित हो सकता है।
एमसीडी चुनावों के मद्देनजर अहम है यह बैठक
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली की चुनावी रणनीति को नई दिशा देने के कवायद में जुट चुका है। दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण करने का पहला चरण पूरा करने के बाद अब भाजपा ने निगम चुनावों की सियासी जमीन जोतनी शुरू कर दी है। यूपी में योगी बाबा के बुलडोजर ने कमाल कर कमल खिला दिया तो यह बुलडोजर अब भाजपा का ब्रांड अम्बेसडर बन चुका है।
बुलडोजर शाहीन बाग और जहांगीरपुरी में माहौल बना रहा
दिल्ली के निगम चुनाव की सियासी जमीन जोतने में बुलडोजर शाहीन बाग और जहांगीरपुरी में जो माहौल बना रहा है उससे साफ है कि बीजेपी आने वाले दिनों में आक्रामक नीति अपनाने जा रही है। इस रणनीति के केंद्र बिंदु में रोहंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर की जा रही कार्रवाई से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा केजरीवाल को सियासी रण में पटखनी देने के लिए उपयुक्त जमीन तैयार करने का काम कर रही है।
निगमों के भंग करने का नोटिस जल्द होगा जारी
दिल्ली के तीनों निगमों का कार्यकाल की समय सीमा भी पूरी होने वाली है ऐसे में निगमों के भंग करने का नोटिस कभी भी जारी हो सकता है। बावजूद इसके शाहीन बाग में एसडीएमसी ने सोमवार को बुलडोजर पर ब्रेक लगाने वाले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर बीजेपी की भावी आक्रामक नीति का सियासी संदेश है। आप के अमानतुल्लाह के खिलाफ सोमवार को एसडीएमसी द्वारा थाने में की गई शिकायत बग्गा पर की गई आप की कार्रवाई का जवाबी ट्रेलर है। जिसमे भाजपा भी आप नेताओं की कानूनी राडार पर ले सकती है।