समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 मई। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी एक्शन में है। इसी क्रम में बुधवार को अतिक्रमण रोधी अभियान का बुलडोजर द्वारका पहुंचा है। इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। खबरों की मानें तो आज राजधानी के नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, चौखंडी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर कारवाई होगी। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, साईं मंदिर के आसपास के इलाकों में भी एमसीडी का बुलडोजर चलेगा।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी समेत कई स्थानों से अतिक्रमण हटाना शुरू
इससे पहले मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी समेत कई स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए दिनभर नगर निगम का बुलडोजर गरजा। भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी के बीच बिना किसी अप्रिय घटना के अभियान पूरा हो गया। दक्षिण निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता सुबह पुलिस बल के साथ पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बौद्ध धर्म मंदिर, गुरुद्वारा रोड पहुंचा। यहां एक कोठी के बाहर फुटपाथ पर बनाई गई अवैध चारदीवारी और 12 अस्थायी शेड ढहा दिए गए।