समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 मई। पीएम नरेन्द्र मोदी दूसरी वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन ने पीएम मोदी को सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था। बाईडन सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन में कोविड महामारी की निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और एक मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा का निर्माण करने के लिए नई कार्रवाइयों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी।
6 बजे से पौने आठ बजे तक लाइव प्रसारण किया जाएगा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ‘महामारी के तनाव की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’ विषय पर संबोधित करेंगे। आज शाम साढ़े 6 बजे से पौने आठ बजे तक इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले सितंबर 2021 में भी वर्चुअली इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इसकी मेजबानी भी जो बाइडन ने की थी।
भारत कोविड महामारी को लेकर अपनी भूमिका पर डालेगा प्रकाश
भारत सुरक्षित और किफायती टीकों, दवाओं की आपूर्ति, टेस्ट और उपचार के लिए कम लागत वाली स्वदेशी तकनीकों का विकास, जीनोमिक निगरानी और स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों के लिए क्षमता निर्माण द्वारा महामारी से निपटने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत डब्ल्यूएचओ के केंद्र में होने के साथ वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और सुधारने के उद्देश्य से बहुपक्षीय मंचों में भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
समारोह में ये लोग भी होंगे शामिल
कैरिकॉम के अध्यक्ष के रूप में बेलीज के राज्य के प्रमुख, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, जी 20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया और जी 7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी इसके सह मेजबान हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और अन्य व्यक्ति भी इसमें हिस्सा लेंगे।