समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13मई। पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम एक तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 26 शव मिले हैं और अभी भी कई लोग फंसे हैं।
दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत से कुल 26 शव बरामद किए गए। तीसरी मंजिल की तलाशी अभी बाकी है। हालांकि आग किस कारण से लगी इसके बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है।
#UPDATE | 26 bodies recovered in the fire at 3-storey commercial building which broke out this evening near Delhi's Mundka metro station: Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service pic.twitter.com/OpLo4J8uN8
— ANI (@ANI) May 13, 2022
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चालू है। इलाके की घेराबंदी कर पुलिस बल तैनात की गई है। दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर हैं और भी आ रही हैं। दो मंजिलों पर आग लगी है। लगभग 50-60 लोगों को बचाया गया और 10 घायल हुए। मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास की इमारत आग लगी है.
जानकारी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है। पुलिस ने कहा कि कंपनी का मालिक पुलिस की हिरासत में है।