समग्र समाचार सेवा
अगरतला, 16मई। त्रिपुरा में माणिक साहा की अगुवाई वाली नयी सरकार में भारतीय जनता पार्टी के नौ तथा आईपीएफटी के दो विधायकों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
11 मंत्रियों में से, भाजपा के नौ विधायक और दो आईपीएफटी विधायक शामिल हैं। सभी को राजभवन में एक समारोह के दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई। सोमवार को जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें भाजपा के जिष्णु देव वर्मा (उपमुख्यमंत्री), रतन लाल नाथ, प्रणजीत सिंघा रॉय, मनोज कांति देब, संताना चकमा, राम प्रसाद पॉल, भगवान चंद्र दास, सुशांत चौधरी, रामपाड़ा जमातिया और आईपीएफटी से नरेंद्र चंद्र देबबर्मा और प्रेम कुमार रियांग शामिल हैं. संताना चकमा परिषद में एकमात्र महिला मंत्री हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रतिमा भौमिक तथा पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब मौजूद रहे।