सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों के खातों में भेजेंगे अनुग्रह राशि
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी राशि
समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 16मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान आज 11 बजे मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का ऑन लाइन आयोजन कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. कक्ष में किया गया है, जिसमें सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि पहुंचाई जायेगी। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एन.आई.सी. कक्ष के अलावा स्मार्ट सिटी कार्यालय के मिनी हॉल में भी किया जायेगा।
प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी ने उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री विजय वर्मा, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, वेदप्रकाश चौधरी, समस्त संभागीय अधिकारी संभाग क्रमांक 01 से 16, उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे आदि को भी अलग-अलग कार्यो का आवंटन कर समय के पहले सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा लगातार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने की दिशा में साकारात्मक पहल की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप आज उपरोक्त हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जायेगा। हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रभारी आयुक्त श्री कोरी एवं उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि हितग्राहियों को सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे खातों में राशि पहुंचाई जायेगी, जिसका सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव से समन्वय बनाकर कार्य संपादित करेगें।