समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 17 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों को सामाजिक कार्यकर्ता करार देते हुए सोमवार को मीडिया से कहा कि सनसनी फैलाने के लिए झूठ फैलाने के बजाय सकारात्मक घटनाक्रम पर जोर दें।
सुनील आंबेकर ने मीडिया से उन मुद्दों से बचने के लिए कहा जो विवाद पैदा कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि समाज को “तुष्टिकरण के मुद्दे जो पर्दे के पीछे दबाए जाते हैं” बताना भी उतना ही आवश्यक है।
पत्रकारों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान आंबेकर ने कहा, “एक पत्रकार भी एक सामाजिक कार्यकर्ता होता है। ऐसे में अपने पेशे से देश और समाज के हित की भी सेवा की जानी चाहिए।”
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने पत्रकारों से नारद मुनि के आदर्शों का पालन करने के लिए कहा, उनका मतलब सही जानकारी देना था।
आंबेकर ने कहा, “आज लोगों को सच बताना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पूरी सच्चाई जाने बिना खबर आगे नहीं बढ़नी चाहिए।”
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में वीर सावरकर, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद किया।