समग्र समाचार सेवा
झज्जर, 19मई। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.। इस दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग केएमपी पर ही मरम्मत का काम करते थे. ये सभी कर्मचारी काम करने के बाद थकान के मारे सड़क किनारे ही सो गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ।
बता दें कि जब ये कर्मचारी काम करने के बाद सड़क किनारे सो गए इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक इन पर जा चढ़ा और चीख पुकार मच गए। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की जांच में जुट चुकी है। पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि यह सड़क हादसा असौदा टोल के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर केएमपी एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे थे। इसके बाद आराम करने के लिए वे सड़क किनारे सो गए इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उनपर चढ़ गया। इस दौरान भागकर कुछ लोगों ने अपनी जान बचा ली लेकिन 14 लोग इस ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और 11 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।