समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त देकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आरसीबी की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही। कोहली ने 54 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाए। इसी के साथ कोहली ने इतिहास भी रच दिया।
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। कोहली ने आईपीएल में इस टीम के लिए 221 मैचों में 6592 रन बनाए हैं, जबकि चैंपियंस लीग के 15 मैचों में उन्होंने 424 रन बनाए हैं. इस तरह विराट कोहली कुल 7016 रन बना चुके हैं।