समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 20मई। महाराष्ट्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राज्य के चंदरपुर जिले में चंदरपुर-मुल रोड पर डीजल से लदा हुआ एक टैंकर और लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़त हुई। इस सड़क हादसे में ड्राइवर और मजदूरों सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और वहां 9 लोगों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल यह दुर्घटना महाराष्ट्र में चंदरपुर शहर के बाहरी इलाके में हुई। जहां डीजल लेकर जा रहे एक टैंकर और लकड़ियां लेकर जा रहे एक ट्रक के बीच भीषण जोरदार हो गई और इसके बाद वहां भीषण आग लग गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुई।वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अजयपुर से अग्निशमन दल के लोग इस दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को क्षतिग्रस्त ट्रकों से निकालकर नजदीकी अस्पताल के शवग्रह में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी सामने नही आई है।