समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि “भाजपा ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है”।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार देश की छवि खराब कर रहा है।
शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक सेमिनार में बात की और वहां जाकर देश की छवि खराब की। पीएम मोदी जी से नफरत करते करते राहुल गांधी और गांधी परिवार की भारत माता के खिलाफ भी बोलने की आदत हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है राहुल गांधी और गांधी परिवार की वो मोदी जी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही व्यक्तव्य देने लगे हैं. एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ्य राजनीति का ये एक हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो ना केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी।
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को राहुल गांधी को हताश कांग्रेस और असफल नेता करार दिया।