समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी इन दिनों अपनी ही सरकार से नाराज दिखाई दे रहे है। एक के बाद एक करके वे अपनी ही सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने पूछा है कि राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद उन्हें कब आएगी?
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा- चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएँगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी. चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में..!
चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र?
जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएँगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी।
चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी?
शायद अगले चुनावों में..! pic.twitter.com/yfVGPkxBlh
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 21, 2022
बता दें कि इन दिनों सरकार राशन कार्ड को लेकर नए नियम बना रही है। इस नए नियम के कारण राशनकार्ड धारकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है या फिर उन्हें राशन कार्ड गंवाना भी पड़ सकता है। इसी को लेकर वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
नए नियम के तहत राशन कार्ड के लिए कौन होगा पात्र
– जिसके पास खुद के नाम पर जमीन न हो.
– पक्का मकान न हो.
– जिसके पास भैंस, बैल, ट्रैक्टर-ट्रॉली न हो.
– मुर्गी पालन, गौ पालन आदि न करता हो.
– शासन की तरफ से कोई वित्तीय सहायता न मिलती हो.