योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों को ट्रांसफर व पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ने की दी सलाह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 21मई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है। सीएम योगी ने कहा कि इससे जनता के बीच आपकी छवि खराब होगी। नव निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक जीवन में शुचिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने विधायकों को ठेके पट्टे से दूर रहकर जनता की सेवा में जुटने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी जवाबदेही जनता के प्रति होनी चाहिये. एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जनता के लिये समर्पित कर दे. नकारात्मकता जनप्रतिनिधि के लिए खतरनाक है. जनता भी फिर इसी भाव के साथ आपको लेती है. ठेके पट्टे व ट्रांसफर पोस्टिंग से विधायक दूर रहें. राजनेता अब अविश्वास का प्रतीक बन गया. इसे विधानसभा में अपने आचरण व मुद्दों चर्चा के जरिये दूर किया जा सकता
मुख्यमंत्री ने विधायकों से जनता से सीधा संवाद रखने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सोमवार से बृहस्पतिवार तक लखनऊ में रहेंगे और शुक्रवार से रविवार तक फील्ड में जाकर जनता के बीच रहकर काम करेंगे. इससे जनता की समस्याओं को समझने में आसानी होगी. उन्होंने विपक्ष के विधायको से भी खास तौर पर अपील करते हुए कहा कि विकास को लेकर राजनीति को आड़े नहीं आने देना चाहिए. सरकार कि योजनाएं जनता के लिए बनती है इसलिए योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने में सकारात्मक सोच के साथ काम करें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.