समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 70वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर अपना अभियान खत्म किया. पंजाब ने इस सीजन 14 में से 7 मैच अपने नाम कर छठे पायदान के साथ अपना सफर खत्म किया है, जबकि 14 में से 8 मुकाबले गंवाकर हैदराबाद 8वें स्थान पर रही.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. हैदराबाद को महज 14 के स्कोर पर प्रियम गर्ग (4) के रूप में झटका लग चुका था, जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने टीम को संभाला. अभिषेक ने 32 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली.
हैदराबाद की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 26, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन की पारी खेली. 20वें ओवर में टीम को तीन झटके लगे. विपक्षी टीम की ओर से नाथन एलिस और हरप्रीत बरार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. पंजाब कीट म 28 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (23) का विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला दिया.
पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 22 बॉल में सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 19 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से फजलाक फारूकी ने 2 शिकार किए.