समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस शृंखला से आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। इसके साथ ही अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की इंग्लैंड में उसके खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है, जो 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है जिसमें रिषभ पंत उप कप्तान होंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक से पांच जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये 15 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
T20I Squad – KL Rahul (Capt), Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Rishabh Pant(VC) (wk),Dinesh Karthik (wk), Hardik Pandya, Venkatesh Iyer, Y Chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, R Bishnoi, Bhuvneshwar, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
— BCCI (@BCCI) May 22, 2022
India vs South Africa Full Schedule
9 जून – पहला टी20 मैच
12 जून – पहला टी20 मैच
14 जून – पहला टी20 मैच
17 जून – पहला टी20 मैच
19 जून – पहला टी20 मैच