समग्र समाचार सेवा
पटना, 25मई। बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में एक बार फिर जहरीली शराब से मौतो ने हैरत में डाल दिया है। दोनों जिलों में 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। औरंगाबाद जिले में सात और गया जिले में 3 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है और कई लोग अभी भी बीमार हैं। हालांकि पुलिस अबतक जहरीली शराब से मौत की वजह को नकार रही है. लेकिन परिजनों का कहना है कि सबने जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, आंखों की रौशनी चली गई।
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के गांव में बीते 24 घंटे में सात ग्रामीणों की मौत हो गई. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है. ग्रामीण जहरीली शराब पीने की वजह से मौत बता रहे हैं लेकिन पुलिस और अधिकारी अबतक इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. बता दें कि औरंगाबाद के उस गांव में पिछले कुछ दिनों में 10 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है. सबकी मौत की वजह जहरीली शराब ही है।
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है और दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. सबके जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिल रही है. उन्होंने बताया कि एक ही स्प्रीट स्प्लायर सभी जगहों पर आपूर्ति कर रहा है, जिससे यह घटना हो रही है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.अबतक 70 की गिरफ्तारी हुई है.
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव में जहरीली शराब पीने से सोमवार की रात तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद चीख-पुकार मची रही. शराब पीने से इस गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं. मरने से पहले दो लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी. परिजनों के मुताबिक सबने सोमवार की शाम को शराब पी थी. इसके कुछ देर के बाद ही सबकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लग. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से तीन की मौत हो गई और एक दर्जन लोग अभी भी भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि आमस थाने से पथरा गांव की दूरी एक किलोमीटर से कम है. ऐसे में इस गांव में खुलेआम शराब बिकती है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।