समग्र समाचार सेवा
बाराबंकी, 25मई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर अचानक जानवर आ गए और जानवरों को बचाने के चक्कर में कंटेनर ट्रक और टवेरा गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिसके बाद टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। ये हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरजंग पल्हरी पशु बाजार के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कुछ जानवरों की भी मौत हुई है।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।