समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज, 25मई। माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाही की है। मंगलवार को जांच एजेंसी की टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से करीब 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। ईडी के प्रयागराज स्थित दफ्तर में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से ईडी की टीम ने आय के सोर्सेज से लेकर उसके करीबियों की कंपनियों के अलावा अन्य सवालों को पूछा है। ईडी की पूछताछ में माफिया उमर अंसारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को कहा है। साथ ही कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम ने उमर अंसारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
उमर अंसारी ने कहा है कि वह हर जांच के लिए तैयार है और वह हमेशा की तरह इस मामले में भी बेदाग साबित होंगे, उमर अंसारी ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह उत्पीड़न ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।
अंसारी के बेटे ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, आगामी लोकसभा के चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।