जम्मू कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पुलिस का एक जवान भी शहीद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बारामूला, 25मई। जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज सुबह हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विनय कुमार ने इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही नहीं, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि आज सुबह से ही हमने पूरे कश्मीर में कई जगहों पर नाका लगाया हुआ था। गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में पुलिस का एक मुठभेड़ हुआ जिसमें पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे जिन्हें हम ढूंढ रहे थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गिराए जा चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.