समग्र समाचार सेवा
अजमेर, 26मई। राजस्थान के अजमेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय जेएलएन अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी आमने-सामने आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात रेजिडेंट डॉक्टर ने महिला नर्सिंग कर्मी के साथ छेड़छाड़ की जिसके कारण यहां हंगामा शुरू हो गया। महिला नर्सिंग कर्मी ने कोतवाली थाने में रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बाद भी रेजिडेंट डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होने के चलते नर्सिंग कर्मियों ने अपने गुस्से का इजहार किया। नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अनिल जैन व रेजिडेंट डॉक्टर इशान का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
नर्सिंग कर्मियों के मुताबिक रात को ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज का ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टर व अन्य स्टाफ वहां से चले गए। महिला नर्सिंगकर्मी व एक महिला सफाई कर्मी थियेटर में काम कर रही थीं । तभी वहां रेजिडेंट डॉक्टर ईशान आए और उन्होंने गेट खोलने के लिए बोला। महिला नर्सिंग कर्मी ने गेट नही खोला तो डॉक्टर गाली-गलौच करने लगा।
बाद में गेट खोलते ही डॉक्टर महिला नर्सिंग कर्मी से छेड़छाड़ करने लगा व उसे जबरन किस करने की जिद पर अड़ गया। हल्ला होने पर महिला सफाई कर्मी भी वहां पहुंची और उसे देखकर डॉक्टर ईशान वहां से फरार हो गया। बताया गया कि डॉक्टर उस समय नशे में था। नर्सिंग कर्मी ने इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन व कोतवाली थाने में शिकायत दी। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नही होने के कारण आज नर्सिंगकर्मियों ने विरोध जताया ।