समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अधिकतम तापमान में यहां गिरावट दर्ज की गई है। तापमान यहां 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है।दिल्ली में कल से तापमान के बढ़ने की संभावना है. हालांकि लू की संभावना अगले एक सप्ताह तक नहीं चलने वाली है. वहीं मॉनसून केरल की तरफ बढ़ रहा है जिसकी समय से पूर्व आने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहा लेकिन तापमान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली. हालांकि गर्मी आरमदायक दायरे में रहा. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने साल के इस समय के लिए अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से चार डिगी कम है. बता दें कि अगले चार से पांच दिनों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।
महाराष्ट्र में कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. कई जगहों पर मॉनसून से पहले की बारिश हो गई है. राज्य के मराठवाड़ा, विदर्भ समेत कई जिलों में मूसलाधार में बारिशि हुई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अघले कुछ दिन महाराष्ट्र में तेज बरसात होगी।
दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून 6 दिन रुकने के बाद श्रीलंका पहुंच चुका है। अब मॉनसून केरल की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में मॉलटीव, लक्षद्वीप के आसाप के हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के आसार है। केरल कुछ हिस्सों में बीते कल बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के केरल की तरफ बढ़ने को लकर नजर रखी जा रही है।