मुंबई ड्रग्स केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने दी क्लीन चिट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 27मई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में किंग खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज से पकड़ा था. इसके अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को एनसीबी ने आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आर्यन खान को करीब 27 दिन तक आर्थर रोड जेल में भी रहना पड़ा था। आज एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी डीजी ने माना कि आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े की टीम से हुई थीं गलतियां। उन्होंने कहा कि क्रूज पर रेड में शामिल अफसरों के खिलाफ हो जांच सकती है ।
आज नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई है।
एसआईटी ने निष्‍पक्ष तरीके से इस मामले की जांच की। यह जांच संदेह से अध‍िक सुबूत के सिद्धांत की कसौटी पर की गई है। जांच के आधार पर 14 आरोपियों के ख‍िलाफ NDPS एक्‍ट की विभ‍िन्‍न धाराओं में केस दर्ज की गई है। बाकी 6 आरोपियों के ख‍िलाफ सुबूतों के अभाव में कोई केस दर्ज नहीं किया जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.