सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल परिणाम: टॉप 3 रैंक पर लड़कियों का कब्‍जा, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल पर‍िणाम जारी कर द‍िया है. यूपीएससी ने आज 30 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है. श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.
टॉप 3 पायदान पर लड़कियों का कब्‍जा
1. श्रुति शर्मा
2. अंकिता अग्रवाल
3. गामिनी सिंघला

बता दें कि यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा (UPSC CSE preliminary exam) का आयोजन 10 अक्‍टूबर 2021 को हुआ था, जिसका पर‍िणाम 29 अक्‍टूबर को जारी कर द‍िया गया था. मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 7 से 16 जनवरी 2022 तक किया गया था और इसका पर‍िणाम 17 मार्च 2022 को जारी हुआ था. इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को 5 अप्रैल से 26 मई तक इंटरव्‍यू में शामिल किया गया था.
इस डायरेक्‍ट लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSM-21-engl-300522.pdf पर चेक करें अपना पर‍िणाम

UPSC Civil Service final results 2021 ऐसे चेक करें पर‍िणाम
1. आधिकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2: दिये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें .
3: PDF फाइल स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
4: उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.