समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 30मई। अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने अहम जानकारी दी है. चंपतराय ने बताया कि एक जून से राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरु होगा. मंदिर के गर्भगृह की दीवार 6 फुट मोटी होगी. 20/20 के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर के गर्भगृह निर्माण के मुहूर्त में शामिल होंगे. पश्चिमी कोने से निर्माण कार्य शुरू होगा.
चंपतराय ने बताया कि नक्काशी दार पत्थरों से राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. राजस्थान के हल्के गुलाबी बलुआ से राम मंदिर बनेगा. दो वर्ष में मंदिर की नींव व फर्श का निर्माण हो गया है. गर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद राम लला को विधि विधान के साथ विराजमान किया जाएगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त की तिथि 24 जनवरी 2024 रखी तय की गई है.
इससे पहले 25 मार्च 2020 को श्री राम लला को टेंट के मंदिर से निकालकर मानस मंदिर में स्थापित किया गया था.
श्रीराम लला जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के अनुसार, श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर 2023 में पूरा होने की उम्मीद है.
बता दें कि गर्भ गृह के लिए शुभारंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पूजन के लिए साज-सज्जा की तैयारी आशीष मिश्र को दी गई है. विधि विधान से पूजा के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.