प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की कृषि हितैषी योजनाएं आज किसानों की असली शक्ति बनी है- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 21,000 करोड़ रुपये किसानों को ट्रांसफर किए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की कृषि हितैषी योजनाएं आज किसानों की असली शक्ति बनी है। एक ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि किसानों के सशक्तिकरण और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने 8 वर्षों में जितने कार्य किए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए। मोदी सरकार की कृषि हितैषी योजनाएं आज किसानों की असली शक्ति बनी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) से 21,000 करोड़ रुपये किसानों को ट्रांसफर किए।
किसानों के सशक्तिकरण और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने 8 वर्षों में जितने कार्य किए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए।
मोदी सरकार की कृषि हितैषी योजनाएं आज किसानों की असली शक्ति बनी है।
इसी कड़ी में आज @narendramodi जी ने #PMKisan से ₹21,000 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किए। pic.twitter.com/XYfeZKVsJP
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2022