समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 31मई। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदान जारी है। इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार लोग चुनाव मैदान में हैं। पुष्कर सिंह धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था।
चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं. वोटिंग खत्म होने तक नेपाल बॉर्डर पर भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सुबह 9 बजे तक 16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव को लेकर हर बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे।