जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक और हत्या, आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात बैंक मैनेजर को मारी गोली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कुलगाम, 2जून। आतंकवादियों द्वारा एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है. आतंकियों ने यहां इलाकाई देहाती बैंक के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले हैं. आतंकियों ने विजय कुमार को उस वक्त गोली मारी जब वे बैंक में ड्यूटी पर तैनात थे. आतंकियों द्वारा इस महीने कई टारगेट किलिंग को अंजाम दिया जा चुका है.
बता दें कि इससे पहले कुलगाम में शिक्षिका रजनी बाला की आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. इस दहशत में 100 से अधिक कश्मीरी पंडितों ने घाटी से जम्मू की ओर पलायन कर दिया है. कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट के मुताबिक मंगलवार के दिन इलाके में रहने वाले कुल 300 परिवारों में से लगभग आधे लोग यहां से जा चुके हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजय कुमार की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी श्री विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.