मेटा की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने दिया इस्तीफा, 14 साल तक दिया कंपनी का साथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में नंबर दो अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) शेरिल सैंडबर्ग 14 साल से फेसबुक से जुड़ी थीं। उन्हें फेसबुक को एक स्टार्टअप से दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इस दौरान कंपनी के कुछ गलत फैसलों के लिए उन पर भी उंगली उठी। वह फेसबुक के पब्लिक होने से चार साल पहले 2008 में कंपनी से जुड़ी थीं और कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग के बाद सबसे चर्चित चेहरा थीं। फेसबुक से पहले उन्होंने गूगल में भी काम किया। उनकी जगह जेवियर ओलीवन को फेसबुक का नया सीओओ बनाया गया है।

शेरिल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘जब मैंने 2008 में कंपनी ज्वाइन की थी तब सोचा था कि अगले पांच साल में वह कंपनी में रहेंगी लेकिन मैंने यहां यहां 14 साल गुजार दिए। अब जीवन में नया चैप्टर लिखने का समय आ गया है।’ शेरिल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह आगे चल कर समाज के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि इसमें पहले के मुकाबले बहुत कुछ बदल चुका है। हम जो भी प्रॉडक्ट्स बनाते हैं उसका लोगों पर काफी असर पड़ता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों की प्राइवेसी को बरकरार रखा जाए और इससे लोगों को कोई नुकसान न हो।
शेरिल टेक इंडस्ट्री की जानी मानी महिला एग्जीक्यूटिव थीं। हालांकि उन पर ये आरोप भी लगाए जाते रहे कि उन्होंने उन महिलाओं और दूसरे लोगों के लिए कुछ नहीं किया जिन्हें फेसबुक के प्रॉडक्ट्स के कारण मुश्किल हुई। इस बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि शेरिल फेसबुक से जुड़ी रहेंगी। वह फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा रहेंगी।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.