आंध्र प्रदेश: प्राइवेट हॉस्पिटल में गैस लीक होने से मचा हड़कंप, मौके पर बेहोश हुए कई लोग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम में एक निजी फैक्टरी में गैस लीक हो जाने से 87 लोग बीमार पड़ गए हैं. शुक्रवार को यहां जिले में स्थित पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस लीक हो गई. जिसके संपर्क में आने से भारी संख्या में लोग बेहोश भी हुए. मामले की जानकारी पुलिस ने दी. एसपी गोथवामी साली ने बताया कि फिलहाल, गैस के संपर्क में आए लोगों की हालत स्थिर है. वहीं, गैस लीकेज में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है. एसपी के मुताबिक फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. गैस लीकेज का कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पहले गैस लीक से 30 लोग बीमार पड़े. जिनमें से 4-5 लोग मौके पर ही बेहोश हो गए. वहीं, बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 87 तक पहुंच गया है. हादसे की जानकारी देते हुए, एसपी गौतमी साली ने बताया कि पोरस नामक यह एक पशु चिकित्सा की दवा कंपनी है. उसके ठीक बगल में, ब्रैंडिक्स नामक एक अन्य परिधान कंपनी है, जो 1000 एकड़ भूमि में है. उस परिसर के अंदर, सीड्स अपैरल इंडिया नामक एक और कंपनी है. जहां 1800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं. एसपी के मुताबिक पोरस कंपनी के स्क्रबर क्षेत्र में एक छोटा सा रिसाव हुआ, जिसके कारण बगल की कंपनी ब्रैंडिक्स इंडिया अपैरल में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. इसी वजह से लोग बेहोश हुए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.