समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। भारतीय डाक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 38926 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 02 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05 जून 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद – 38,926
योग्यता मानदंड
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं होने के साथ-साथ आवेदन के डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा पर कमांड होना चाहिए. उम्मीदवारों को उस भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
सैलरी
बीपीएम -12,000 रुपये
एबीपीएम/डाकसेवक-10,000 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा. अन्य कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.