समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 3जून। उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती हुई जिसके बाद आज ही उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चंपावत के पंचायत भवन में वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो रही थी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे. इस सीट के लिए आज होनेवाली जीत-हार पर सबकी निगाहें टिकी रहीं, वजह ये रही कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज जीतना जरूरी था, तो वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी की प्रतिष्ठा भी आज दांव पर लगी थी. किसकी हुई जीत किसकी हार
अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत सीट पर कांग्रेस की करारी हार हुई है, सीएम धामी चुनाव जीत गए हैं.
अबतक के मिले नतीजों में 40 हजार से अधिक वोटों से सीएम धामी आगे चल रहे हैं, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी पिछड़ गई हैं.
वोटों की गिनती जारी है. अबतक के मिले नतीजे में सीएम धामी 10 हजार से अधिक वोटों से आगे निकले, कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मात्र 425 वोट ही मिले हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही राउंड में 3600 वोट से आगे, पिछड़ीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी.
उत्तराखंड की चंपावत सीट से बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से है. इस सीट पर फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बहुमत तो पा ली थी, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने भरोसा करते हुए धामी को ही मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
चंपावत में 31 मई को हुए विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को इस सीट से अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. ऐसे में आज धामी का चुनाव जीतना अहम है.