समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जून। आम आदमी पार्टी (आप) ने कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर की जा रहीं हत्याओं के मामलों में हाल में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली आयोजित की.आप ने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को लेकर जन आक्रोश रैली आयोजित की, जिसमें पार्टी के संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी नीत सरकार पर जमकर निशाना साधा.Also Read – राजेंद्र नगर उपचुनाव 2022: बीजेपी ने बनाया स्थानीय और बाहरी का मुद्दा, तेज हुई बयानबाजी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब वे (कश्मीरी पंडित) लक्षित हत्याओं का विरोध करते हैं, तो कश्मीर में वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं देती है. अगर सरकार इस तरह व्यवहार करती है, तो लोगों की पीड़ा दोगुनी हो जाती है. Also Read – घाटी से आए हिंदू कर्मचारियों का जम्मू में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन, कहा- यहां मरना पसंद करेंगे लेकिन वापस जाना नहीं
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, इसमें भाजपा सरकार विफल रही है.1990 का दौर फिर आ गया है. उनकी (सरकार की) कोई योजना नहीं है. जब भी घाटी में कोई हत्या होती है, तो खबर आती है कि गृह मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, इन बैठकों के लिए पर्याप्त है, अब हमें कार्रवाई की जरूरत है, कश्मीर कार्रवाई चाहता है.
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है. कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है. आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.
केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा. आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए.
CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हम 4 मांग रखते हैं. पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें. दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए. तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए’.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा, कश्मीरी पंडितों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है और 1990 के दशक में जो हुआ था, वही दोहराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है और इस मामले पर कई बैठकें की गईं और अब हर कोई कश्मीर को लेकर कार्य योजना के बारे में जानना चाहता है.
केजरीवाल ने साथ ही कहा, हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि वह तुच्छ राजनीति करना बंद करे. कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कश्मीर को नहीं संभाल सकती, उसे केवल गंदी राजनीति करना आता है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और विधायकों सहित आप के कई नेता एवं कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली में शामिल हुए और न्होंने भाजपा विरोधी नारे लगाए.