सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र पर लगाया आरोप, बोले- मोदी के कार्यकाल में हम चीनियों के सामने रेंगते नजर आये

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट ( Tweet) कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाये है. उन्होंने कहा कि सरकार ने छोटे से देश कतर के आगे साष्टांग दंडवत कर दिया. सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रुके उन्होंने मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े किये है. स्वामी ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा. हम लद्दाख में चीनियों के सामने रेंगते नजर आये. रूसियों के सामने घुटने टेके और क्वाड में अमेरिकियों के सामने गिड़गिड़ाये. अब हमने छोटे से देश कतर के सामने साष्टांग दंडवत किया. यह हमारी विदेश नीति का पतन है.
कहा जा रहा है कि कतर के दबाव में भाजपा ने अपने दो पार्टी नेताओं को निलंबित किया है. नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसका भारत के मुस्लिमों समेत अरब के कई देशों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं नुपुर शर्मा ने अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर माफी भी मांग ली है.

नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर रविवार को कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब कर नाराजगी जतायी थी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसपर भारत की तरफ से कहा गया कि इस तरह की टिप्पणियां सरकार के विचार नहीं हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. राजदूत ने बताया कि भारत अपनी अनेकता में एकता की सांस्कृतिक विरासत के आधार पर सभी धर्मों को उच्चतम आदर देता है. इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. बीजेपी ने सभी धर्मों को आदर देने और किसी भी धर्म के व्यक्ति के सम्मान को चोट पहुंचाने के कदम की निंदा की है.
बता दें कि भारत ने रविवार को कतर से कहा था कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ कोई भी विवादास्पद बयान कुछ अराजक तत्वों का विचार हो सकता है, लेकिन सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.