एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने की घोषणा, इंदौर, भोपाल, जबलपुर नगर निगम समेत 7 निकायों में पार्टी लड़ेगी चुनाव
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9जून। मध्य प्रदेश के स्थानीय चुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ेगी. असदुद्दीन ओवैसी ने आज गुरुवार को यह घोषणा की है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की कि पार्टी मध्य प्रदेश के 7 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव लड़ेगी. AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा पार्टी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा नगर पालिकाओं सहित मध्य प्रदेश के 7 नगर पालिकाओं में नागरिक चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि राज्य में दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है. ओवैसी की पार्टी कितना प्रभाव चुनावों में डाल पाएगी, यह तो नतीजा आने का बाद ही सामने आएगा.
मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय
नगर पालिक निगम: 16
नगरपालिका परिषद: 98
नगर परिषद: 294
कुल : 408
बता दे कि स्थानीय शहरी निकाय विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 16 म्युनिसपल कॉर्पोरेशन यानी नगर पालिक निगम, 98 नगरपालिका परिषद और 294 नगर परिषद हैं.