समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जून। आरआरबी एनटीपीसी लेवल-5, 3 और 2 के सीबीटी-2 की परीक्षाएं 12 जून 2022 से शुरू हो रही हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.उत्तर रेलवे ने ये जानकारी दी है और कहा है कि परीक्षा में शामिल होने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जाएंगे जिससे आम यात्रियों को परेशानी हो सकती है. इस वजह से अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
उत्तर रेलवे ने कहा है कि विशेष रूप से दिल्ली सफदरजंग-भोपाल, दिल्ली जं.-बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली जं.- जम्मूतवी तथा दिल्ली सराय रौहिल्ला-भगत की कोठी के बीच दोनों दिशाओं में परीक्षा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के संचालित होने से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से आने जाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी.
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें…
04002/04001 दिल्ली सफदरजंग-भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन- 11.06.2022 को दिल्ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे खुलेगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे भोपाल पहुंचेगी. वापसी में 04001 दिनांक 14.06.2022 को भोपाल से रात्रि 09.45 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी. सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04002/04001 परीक्षा स्पेशल ट्रेन मार्ग में आगरा छावनी, ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों पर ठहरेगी. Also Read – आपके नाम नहीं है बाइक का रजिस्ट्रेशन, फिर भी रेलवे से भेज सकते हैं दूसरे शहर, जानें- – क्या हैं नियम और प्रक्रिया?
04004/04003 दिल्ली जं.-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन- 10.06.2022 को दिल्ली जं. से रात्रि 09.50 बजे खुलेगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 04003 ट्रेन दिनांक 14.06.2022 को बान्द्रा टर्मिनस से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.30 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04004/04003 दिल्ली जं.-बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली जं. परीक्षा स्पेशल ट्रेन मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, अजमेर, फालना, आबू रोड, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, गैरतपुर, बडोदरा, सूरत और बोईसर स्टेशनों पर ठहरेगी.
04005/04006 दिल्ली जं.- जम्मूतवी परीक्षा स्पेशल ट्रेन- 11.06.2022 को दिल्ली जं. से सांय 03.50 बजे खुलेगी अगले दिन मध्यरात्रि 01.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी में 04005 जम्मूतवी-दिल्ली जं. परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.06.2022 को जम्मूतवी से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04005/04006 दिल्ली जं. -जम्मूतवी दिल्ली जं. परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पानीपत, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट और साम्बा स्टेशनों पर ठहरेगी.
04007/04008 दिल्ली सराय रौहिल्ला-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल ट्रेन- 11.06.2022 को दिल्ली सराय रौहिल्ला से सांय 03.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में 04008 भगत की कोठी- दिल्ली सराय रौहिल्ला परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.06.2022 को भगत की कोठी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी. सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04007/04008 दिल्ली सराय रौहिल्ला-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल ट्रेन मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडतारोड और जोधपुर स्टेशनों पर ठहरेगी
03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 और 17 जून को चलेगी. हावड़ा से दोपहर 1.50 पर खुलकर उसी दिन रात 11.25 पर पटना़ पहुंचेगी. वापसी में 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 और 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर देर रात 12:30 पर हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा व बख्तियारपुर स्टेशन पर होगा। स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 08 व साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 और 17 जून को रात 10:25 पर खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी. वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 और 18 जून को दोपहर 1:30 बजे खुलकर देर रात 12:10 पर कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशन पर होगा. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 08 व साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
05203 बरौनी-लखनऊ जं. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को बरौनी से 08.20 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.20 बजे, हाजीपुर से 11.15 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.50 बजे तथा गोरखपुर से 16.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 21.00 बजे पहुंचेगी.वापसी में 05204 लखनऊ जं.-बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 12, 15 एवं 16 जून,2022 को लखनऊ जं0 से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान से 03.15 बजे, छपरा से 04.30 बजे, हाजीपुर से 05.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.05 बजे तथा समस्तीपुर से 07.05 बजे छूटकर बरौनी 09.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.
04175 आगरा कैण्ट-पटना रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 13 जून,2022 को आगरा कैण्ट से 20.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा से 20.50 बजे, कासगंज से 22.35 बजे, दूसरे दिन फर्रूखाबाद से 00.05 बजे, कन्नौज से 01.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.50 बजे, फतेहपुर से 05.57 बजे, प्रयागराज से 07.55 बजे, मिर्जापुर से 09.22 बजे तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 11.40 बजे छूटकर पटना 15.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 04176 पटना-आगरा कैण्ट रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा विशेष गाड़ी 15 जून,2022 को पटना से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 02.25 बजे, मिर्जापुर से 03.27 बजे, प्रयागराज से 05.20 बजे, फतेहपुर से 06.42 बजे, कानपुर सेण्ट्रल 07.55 बजे, कन्नौज 09.05 बजे, फर्रूखाबाद से 10.55 बजे, कासगंज से 12.35 बजे तथा मथुरा से 14.45 बजे छूटकर आगरा कैण्ट 15.40 बजे पहुंचेगी.
इस ट्रेन की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.