समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 11जून। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज शनिवार को आतंकवादी संगठन लश्कर- ए-तैयबा में हाल ही में शामिल हुए दो युवकों को गिरफ्तार करके स्थानीय नेताओं और कश्मीरी अल्पसंख्यक समुदाय पर होने वाले हमले को रोकने में बड़ी कामयाबी पाई है. बारामूला पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कश्मीरी युवक आतंकी आका हाफिज सईद के संगठन लश्कर- ए-तैयबा में शामिल हुए थे. बता दें कि आज ही श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर पहले भी संदिग्ध वस्तु मिली थी.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के एसएसपी रईस एम भट ने बताया हाल ही में लश्कर में शामिल हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 2 पिस्टल, 18 जिंदा राउंड, 3 मैगजीन पिस्टल बरामद हुई है.
2 recent joiners of LeT, were arrested. We prevented them from carrying out attacks against local leaders, minority community. 2 pistols, 18 live rounds, 3 magazine pistols recovered. We've found handlers active not just in North but also South Kashmir: SSP, Baramulla, J&K pic.twitter.com/cdwDXt8pia
— ANI (@ANI) June 11, 2022
एसएसपी भट ने कहा, लश्कर में शामिल हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से 2 पिस्टल, 18 जिंदा राउंड, 3 मैगजीन पिस्टल बरामद हुई हैं. वे उत्तर और दक्षिण कश्मीर से थे. हमने उन्हें स्थानीय नेताओं, अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले करने से रोका है.
सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक राजमार्ग के किनारे संदिग्ध ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव उपकरण’ (आईईडी) का पता लगाया, अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ता श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर मौके पर पहुंच गया है और उपकरण को जल्द निष्क्रिय कर दिया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के इस जिले में बुलगाम ह्यगाम तारज़ू इलाके में सड़क किनारे एक बैग में रखे संदिग्ध आईईडी का पता लगाया.