देश के सबसे लंबे दांत वाले हाथी ‘भोगेश्वर’ की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। देश के सबसे लंबे दांतों वाले हाथी का निधन हो गया है. हाथी का नाम भोगेश्वर था और भोगेश्वर की उम्र 60 साल थी. लंबे समय से जंगल की रौनक था. भोगेश्वर की मौत की वजह उम्र की वजह से हुई बताई जा रही है. वन्य क्षेत्र से जुड़े लोग भोगेश्वर की मौत से निराश हैं.

देश के सबसे लंबे दांत (Tusks) वाले हाथी भोगेश्वर कर्नाटक के बांदीपुर जंगल के गुंदेरे क्षेत्र में मृत पाया गया. भोगेशवर की उम्र 60 साल की थी. मौत की वजह उम्र सम्बंधित कारण बताये गये हैं. पोस्टमार्टम के दौरान भोगेश्वर के शरीर पर किसी तरह की किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं. कुछ दिनों से उसकी सेहत में भी गिरावट महसूस की जा रही थी.

पिछले कई दशकों से बांदीपुर टाइगर रिज़र्व फारेस्ट में सैलानियों की नज़र जब कभी भी अचानक नज़र पड़ती थी तो अपने लंबे हाथी दांतो के कारण वो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन जाता था। लोग इस हाथी को देखने के लिए आते थे. हाथी ने लंबी जी. और आकर्षण का केंद्र बना रहा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.