मेघालय में भूकंप के झटके, कोई जान-माल का नुकसान नहीं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। मेघालय में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप के झटके 6:32 सुबह दर्ज किए गए और इसका केंद्र तूरा के उत्तर-पूर्व में 43 किमी दूरी पर था. मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होते ही बहुत से लोग घरों से बाहर निकल गए. काफी देर के बाद लोग घरों में गए. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप की झटके लगते ही लोग सहस गए और घरों से बाहर निकल गए.
इससे पहले मेघालय के चेरापूंजी में रविवार रात को भी भूकंप के झटके महसूल किए गए थे. भूकंप रात में 8.37 मिनट पर आया था. इसके केंद्र चेरापूंजी के 19 किमी पूर्व-उत्तर में था. यहां भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.https://twitter.com/ANI/status/1536162314759438337?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1536162314759438337%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fstates%2Fan-earthquake-of-magnitude-located-at-43km-east-northeast-of-tura-meghalaya-5449597%2F

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.