समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। नेशनल हेराल्ड मामले में आज राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी है. इस बाबत देशभर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच ईडी के दफ्तर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईडी दफ्तर जाने वाले तमाम रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी वहां मौजूद है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा पर लगातार जुबानी हमले किए जा रहे हैं.
राबर्ट वाड्रा ने इन सबके बीच फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा राहुल आप निःसंदेह सभी निराधार आरोपों से बरी होंगे. मैं प्रवर्तन निदेशालय के समन पर 15 बार ईडी की यात्रा कर चुका हूं. मैंने हर सवाल का जवाब दिया और अबतक अर्जित मेरे पहले रुपये के 23,000 से अधिक दस्तावेज वितरिए किए हैं. मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी. यह सरकार लोगों के उत्पीड़न को इन तरीकों से नहीं दबाएगी, हम सभी को यह मजूबत इंसान बनाएगी. हर यहां हरदिन सच्चाई के लिए लड़ते हैं और सच्चाई के लिए खड़े हैं.
इस बाबत रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती से पता चलता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह मार्च निकालेंगे. न इसे अंग्रेज दबा पाए थे और नही उस समय अंग्रेजों के मुखबिर बने आज के सत्ताधारी हुक्मरान दबा पाएंगे.