समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है. विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान खिसक चुके हैं. कोहली अब 811 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इमाम उल हक के एक पायदान की उछाल लगाई है.
नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम
बल्लेबाजों की रैंकिंग को देखें, तो बाबर आजम 892 रेटिंग के साथ शीर्ष पर पहुंच चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा चौथे स्थान पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पांचवें पायदान पर काबिज हैं.
🔸Imam-ul-Haq leapfrogs Virat Kohli into top two 🔼
🔸Shaheen Afridi, Josh Hazlewood surge 📈
🔸Zeeshan Maqsood makes all-round gains 💪Lots of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Player Rankings 👉 https://t.co/NICjDWq6YL pic.twitter.com/zQfn9iFitD
— ICC (@ICC) June 15, 2022
ट्रेंट बोल्ट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
गेंदबाजों की रैंकिंग को देखें, तो ट्रेंट बोल्ट टॉप पर बने हुए हैं,जबकि जोश हेजलवुड और मैट हैनरी को एक-एक स्थान का फायदान मिला है. पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी दो पायदान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में छाए बांग्लादेशी खिलाड़ी
ऑलराउंडर्स की लिस्ट देखें, तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 419 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. यहां जीशान मकसूद 13 पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में शामिल हो गए हैं.