उत्तराखण्ड: राज्य में शिक्षा विभाग में जारी की प्रमोशन की लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15जून। विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अन्तर्गत उप शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पदों पर वितन मैट्रिक्स ₹56100-175500 लेवल-10) सेवारत निम्नलिखित अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति चयन समिति की संस्तुति के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पद (वेतन मैट्रिक्स ₹67700-208700 लेवल-11) पर कार्यभार ग्रहण की तिथि से पदोन्नति प्रदान करते हुए निम्नलिखित तालिका में उनके नाम के सम्मुख सान्ग-3 में अंकित स्थान पर एतदद्वारा तैनात किया जाता है

उपरोक्त कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर 15 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। यदि उक्त अधिकारियों द्वारा अपने नवीनतम तैनाती स्थल पर निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है, तो वह अपने वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः ही कार्यमुक्त समझे जायेंगे तथा उसका वेतन उसके पूर्व तैनाती स्थल से कदापि आहरित नहीं किया जायेगा। भविष्य में इस सम्बन्ध में प्रस्तुत बाध्य प्रतीक्षा अवकाश की स्वीकृति भी प्रदान नहीं की जायेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.