‘अग्निपथ योजना’ के बचाव में उतरे राजनाथ सिंह, बोले- हिंसक प्रदर्शनों को छोड़ शांति में सहयोग करें युवा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ योजना’ का एक तरफ जहां बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में युवा विरोध कर रहे हैं वहीं, इसके बचाव में मोदी मंत्रिमंडल के कई नेता उतरें है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निपथ योजना का बचाव किया है. साथ ही युवा प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी. राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर इस योजना को बनाई है. उन्होंने कहा कि युवा हिंसक प्रदर्शनों को छोड़ शांति में सहयोग करें.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं का लाभ होगा वे किसी के बहकावे में न आएं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.