लता मंगेशकर ने ‘भारत रत्न’ जीतने पर नहीं मनाया था जश्न, भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने बताई वजह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। इस सप्ताह ‘नाम रह जाएगा’ का ग्रैंड फिनाले एपिसोड है जिसके जरिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया जा रहा है। यह महान सिंगर को दी गई अब तक की सबसे इमोशनल और स्टनिंग श्रद्धांजलि होगी। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में लताजी की बहन उषा मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर नजर आएंगे। इसमें वे लता मंगेशकर के जीवन और सफर की कुछ घटनाओं के बारे में बातें करते दिखेंगे।
लता मंगेशकर अपने परिवार के करीब थीं और उन्होंने परिवार के हर सदस्य के साथ एक प्यार भरा बंधन शेयर किया। इसे लेकर बातें करते हुए, उषा मंगेशकर ने कहा, ‘मीना ताई हमेशा लता दीदी के साथ रिकॉर्डिंग के दौरान रहती थीं। स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के बाद, लता दी मीना ताई से गाने पर उनके विचार पूछती थीं। वह गाने को केवल तभी आगे जाने देती थीं जब उसे मीना की अप्रूवल मिलती थी। उन्होंने उन पर बहुत भरोसा किया।’

उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने बताया कि, ‘वह हमेशा चाहती थीं कि मैं एक पुरस्कार जीतूं, वह उनका सपना था। जब उन्होंने भारत रत्न जीता तो उन्होंने इसे नहीं सेलिब्रेट किया, लेकिन जब मुझे पद्मश्री मिला तो उसने इसे एक उत्सव की तरह मनाया।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.