असम में बाढ़ के कारण बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बातकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून। असम में भीषण बारिश के कारण बाढ़ से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि राज्य के 28 जिलों के 2930 गावों में इससे 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार के दिन बारिश की चपेट में आने से यहां दो बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं विभाग द्वारा शनिवार को राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि राज्य में हालात खराब है और अबतक 54 लोगों की मौत हो गई है. बता दें हर घंटे बाढ़ का जलस्तर बढ़ रहा है और लोगों के घर जलमग्न हो चुके हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे असम की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया था. इस प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों को हो रही कठिनाई पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया और पीएम में राज्य को हर संभन मदद देने का आश्वासन दिया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.