कांग्रेस ने कमलनाथ को सौंपी महाराष्ट्र की जिम्मेदारी, पार्टी ने एमपी के पूर्व सीएम को नियुक्त किया पर्यवेक्षक
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 21जून। महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि शिवसेना के बाद कांग्रेस के भी कुछ विधायक लापता हैं। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने अपनी नैया डूबने से बचाने के लिए कमलनाथ का सहारा लिया है। जी हां मुश्किल वक्त में कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए हमेशा खड़े रहने वाले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के कंधों पर महाराष्ट्र को बचाने की जिम्मेदारी दी गई है। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को वहां के ऑब्जर्वर बनाया है।
कमलनाथ को ऑब्जर्वर बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद कमलनाथ महाराष्ट्र जा सकते हैं। खबर है कि वहां जाने के बाद कमलनाथ नाराज विधायकों से बात करने की कोशिश करेंगे। हाल के दिनों में कांग्रेस पर जब-जब बड़ा संकट आया है, तब-तब गांधी परिवार ने कमलनाथ पर ही भरोसा जताया है। अपनी सरकार बचाने में असफल रहे कमलनाथ का स्ट्राइक रेट कांग्रेस को मुसीबत से निकालने में बेहतर रहे है।
कहा जाता है कि आज की तारीख में कमलनाथ गांधी परिवार के सबसे भरोमंद लोगों में शामिल हैं। कमलनाथ जब एमपी में सरकार की कमान संभाल रहे थे, तब बहुत लोगों की नाराजगी थी। कइयों ने जाकर आलाकमान से मुलाकात की लेकिन कमलनाथ ने जो चाहा, वही हुआ। भले ही उन्हें सरकार गंवानी पड़ी लेकिन झुके नहीं। इसके बावजूद गांधी परिवार का भरोसा नहीं टूटा।